उत्तराखंड से बड़ी खबर : चुनाव ड्यूटी में कोरोना का साया, 30 BSF जवान कोरोना पॉजिटिव
कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। चुनाव नजदीक है। राजनीति के मैदान में सरगर्मियां तेज है तो वहीं कोरोना ने भी पैर पसार लिए हैं। 14 को मतदान होना है ऐसे में उत्तराखंड में पैरा मिल्ट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है ताकि चुनाव शांति से सम्पन्न हो सकें। लेकिन बता दें कि कोरोना का साया इस पर भी पड़ गया है।
आपको बता दें कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी और सुरक्षा बलों के जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए राजस्थान से पहुंचे सीमा सुरक्षा बल की एक बटालियन के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मिली जानतीन दिन पहले बीएसएफ की एक बटालियन कोटद्वार पहुंची थी। बटालियन में 84 जवान शामिल हैं। बटालियन को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कलालघाटी में रुकवाया गया है। बीती शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन जवानों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया।
इस संबंध में दुगड्डा ब्लॉक के कोविड प्रभारी डा मनोज कुमार ने बताया की 84 जवानों का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिनमें से 30 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया की इन जवानों को विद्यालय में ही अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है।