उत्तराखंड से बड़ी खबर : लक्ष्मण झूला पुल की अचानक टूटी तार, लोगों में मचा हड़कंप

ऋषिकेश : ऋषिकेश से बड़ी खबर है। बता दें कि लक्ष्मण झूला में टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले पुल लक्ष्मण झूला पुल की एक तार अचानक से टूट गई जिससे लोगों में हड़कंच मच गया। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से हटाकर पुल पर आवाजाही पर रोक लगाई है। पुलिस वहां तैनात की गई है।

आपको बता दें कि लक्ष्मण झूला पुल पर सिर्फ पैदल आवाजाही की अनुमति थी। शासन की ओर से 13 जुलाई 2019 को ये पुल बंद कर दिया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए सिर्फ पैदल आवाजाही की छूट दी गई थी।। पुल का निर्माण का काम चंडीगढ़ की एक कंपनी को दिया गया था।। पुल निर्माण के टेंडर को लेकर विवाद हो गया जिसे हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए इस पर विभागीय अधिकारियों पर अदालत की अवमानना का केस दायर किया गया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नए पुल के निर्माण का काम पुराने पुल के ठीक बगल में हो रहा है। जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। कंपनी की ओर से भारी भरकम मशीनें लगाई गई है। मिट्टी उठाने वाली करीब 600 किलो वजन का बकेट से टकराकर पुल का संतुलन बनाने वाली तार रविवार की दोपहर टूट गई। जिससे पुल का संतुलन बिगड़ गया। सूचना पाकर मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। खतरे को देखते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। लोगों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  लोगों का कहना है कि भारी भरकम मशीनों के इस्तेमाल करने से यहां बने पुराने भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से पुल की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है ताकि लोगों को आने जाने में आसानी हो। इ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!