उत्तराखंड से बड़ी खबर : मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित
देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। एक बार फिर से तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर ली है। बता दें कि आज मंगलवार सुबह तीर्थ पुरोहित मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे गए। मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई और तीर्थ पुरोहितों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन तीर्थ पुरोहित देवस्थानम एक्ट को भंग करने की मांग पर अड़े रहे।
पुरोहितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो मंत्रियों को कैबिनेट में जाने से रोकेंगे। वहीं इसके बाद मंत्री सुबोध उनियाल मौके पर पहुंचे और मंत्री के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहित धरने से उठे। बता दें कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम फैसला लेने का तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया। मंत्री के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहित धरने स्थल से उठे।
फिलहाल मंत्री सुबोध उनियाल के आश्वासन के बाद उनके आवास से तीर्थ पुरोहित धरने से उठ गए हैं लेकिन उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें ने मानी गई तो वो फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।