बड़ी खबर : हरिद्वार आ रहे हैं महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रशासन ने तैयारियां की शुरु
हरिद्वार : हरिद्वार से बड़ी खबर है। बता दें कि पीएम मोदी, अमित शाह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड आ रहे हैं। लेकिन बता दें कि राष्ट्रपति का उत्तराखंड आने का मकसद अलग है। जी हां बता दें कि 28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बतौर मुख्य अतिथि छात्र छात्राओं को उपाधि देंगे।
आपको बता दें कि जानकारी खुद पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। आचार्य बाल कृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में बैठक कर विविध कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।