बड़ी खबर : न ब्रेकफास्ट, न लंच-डिनर, मदन कौशिक ने लगाई हरक सिंह को फटकार
देहरादून : आज मंगलवार भाजपा का वार रहा। आज सुबह से ही भाजपा से जुड़ी खबरें मीडिया समेत उत्तराखंड की राजनीति में तैरती रही। हरक सिंह रावत सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे। खबर आई कि मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को फोन कर नाश्ते के लिए बुलाया है लेकिन हरक पहुंच नहीं सके। फिर खबर आई कि हरक सिंह मदन कौशिक के साथ लंच करेंगे> इसके कई मायने निकाले जाने लगे। क्यास लगाए जाने लगे कि सभी हरक सिंह रावत को मनाने में लगे हैं और हरक भाजपा से नाखुश होकर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं लेकिन बता दें कि ब्रेकफास्ट ना लंच ना डिनर… भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को तलब किया था। हरक सिंह रावत और पूरन सिंह फर्त्याल को अनावश्यक बयानबाजी करने को लेकर फटकार लगाई गई है। कहा जा रहा है कि हाईकमान ने दोनों को ऐसी बयानबाजी न करने की हिदायत दी है। पूरन सिंह फर्त्याल ने आपदा प्रभावितों को मदद न मिलने को लेकर सरकार की पोल खोली थी। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के साथ बढ़ती नजदीकियों से भाजपा असहज थी।हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक होने वाले बयान को भाजपा ने काफी गंभीरता से लिया है। हरक को फोन कर मुलाकात के लिए बुलाया गया जिससे हलचल मच गई।
लेकिन बात कुछ ओर निकली। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों नेताओं को बयानबाजी न करने की प्रदेश अध्यक्ष ने सख्त हिदायत दी है। हरक सिंह रावत और हरीश रावत की सुलह इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी है।