बड़ी खबर : उत्तराखंड में अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह फर्जी इनकम टैक्स टीम की रेड…पढ़िए पूरी खबर

ऋषिकेश : आपको अक्षय कुमार की स्पेशल 26 फिल्म तो याद हैना। आपने देखी भी जरुर होगी लेकिन अगर फिल्मों से सीख लेकर लोग सच में ऐसा करने लगे तो क्या होगा। जी हां क्योंकि ऐसा ही हुआ ऋषिकेश में, जहां फर्जी अधिकारी बन कर आए कुछ लोगों इनकम टैक्स की रेड मारी और नदगी गहने लेकर फरार हो गए लेकिन लोगों ने एक को दबोच लिया जिसके बाद सच्चाई सामने आई।

आपको बता दें कि ऋषिकेश के मानवेंद्र नगर में अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 का जीता जागता नजारा देखने को मिला। इससे शहर में सनसनी फैल गई। दरअसल कुछ लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए छापेमारी की और  जहां छापेमारी की वहां से नगदी और ज्वैलरी अपने कब्जे में लेकर फार हो गए।

जानकारी मिली है कि लोगों ने चार लोगों को दबोच लिया। इनके साथ तीन और लोगों की टीम बताई जा रही है जो छापेमारी के दौरान नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गई थी।  लेकिन इनमें से भी एक को लोगों ने पकड़ लिया। खबर है अब तक पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए पांचों फर्जी आयकर अधिकारियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। इस घटना से मौके पर सनसनी मच गई। लोगों को अक्षय की फिल्म स्पेशल 26 की याद आ गई।

मिली जानकारी के अनुसार फर्जी आयकर अधिकारियों द्वारा जिस घर में छापेमारी की जा रही थी, उस घर के एक व्यक्ति को भी अपने साथ ले गए थे हालांकि अब उसे भी ढूंढ लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी फर्जी आयकर अधिकारी दिल्ली से आए थे। ऐसा बताया जा रहा है यह सभी लोग रात से ही एक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *