बड़ी खबर : हरिद्वार में दिन दहाड़े बंदूक की नोंक पर ज्वेलर्स शोरुम मेें लूट, मौके पर पहुंची पुलिस
हरिद्वार : एक बाऱ फिर इस वक्त की बड़ी खबर तीर्थनगरी हरिद्वार से है जहां करीबन आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरुम में लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। इससे साफ पता चलता है कि बदमाशों में वर्दी का जरा भी खौफ नहीं है। जानकारी मिली है कि बदमाशों ने शोरुम में बैठे ग्रहकों को डरा धमकाया और चुप रहने को कहा और शोरुम से लाखों के गहने और नगदी लूट कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरुम संचालक औऱ वहां काम करने वाले स्टाफ समेत गार्ड से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि करीब 6 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी मिली है कि धर्मनगरी हरिद्वार के शंकर आश्रम के समीप मोरातारा ज्वेलर्स में बदमाशों ने लूट को दिनदहाड़े अंजाम दिया है। बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में की गई लूट से तीर्थनगरी में हड़कंप मच गया है और पुलिस महकमे के कान खड़े हो गए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी शोरुम और उसके आस पासलगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जा सके।
खबर मिली है कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है।इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि जहां घटना को अंजाम दिया गया है वो शहर का सबसे व्यस्तम इलाका है और यहीं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और यतीश्वरानंद का आवास भी है।