बड़ी खबर : उत्तराखंड में डबल मर्डर से सनसनी, मां-बेटी को पाठल से मारकर की हत्या
जसपुर: ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन यहां रेप, हत्या, लूट, चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि ताजा मामला जसपुर का है जहां मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। मां-बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर में बडियोवाला मार्ग पर मां बेटी की हत्या हुई है। वही हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटनास्थल के आसपास से पुलिस सुबूत जुटाने के साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार भोगपुर में आज सुबह बड़ियोवाला मार्ग के पास झाड़ियों में दो महिलाओं के शव मिले। दोनों शवों की पहचान जीतकौर और परमजीत कौर मां बेटी के रूप में हुई।
जानकारी मिली है कि जसपुर में तलाकशुदा पत्नी की शादी दूसरे स्थान पर तय करने से आक्रोशित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी सास और साली की पाठल मारकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद से ही फरार हो गए हैं। भोगपुर गांव निवासी जीत कौर(70) की बेटी परमजीत कौर(35) तलाक होने के बाद अपनी मां के पास रहती थी। वहीं, जीत कौर ने अपनी भतीजी बलविंदर कौर को गोद ले रखा था। दो साल पहले उसने टांडा प्रभापुर निवासी बंटी से प्रेम विवाह किया था।एक वर्ष पहले बलविंदर कौर का भी तलाक हो गया था। इसी बीच उनके एक बेटी भी हुई थी जिसे उसका पति ले गया था। तलाक होने के बाद वह अपनी मां जीत कौर के पास ही रह रही थी। तलाक होने के बाद भी दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बात करते थे।जीत कौर को ये बात पसंद नहीं थी। इसलिए उसने अपनी दत्तक पुत्री बलविंदर की शादी सितारगंज में तय कर दी थी। जिसकी 28 अगस्त को बरात आने वाली थी। आरोप है कि शादी की जानकारी मिलने पर रविवार की देर शाम को बंटी अपनी तलाकशुदा पत्नी से मिलने आया था।
किसी बात को लेकर बंटी का अपनी सास जीत कौर और बड़ी साली परमजीत कौर से झगड़ा हो गया था। झगड़े में जीत कौर ने बंटी की पिटाई कर दी थी। उस समय वह दोनों मां बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चला गया था।मंगलवार की सुबह जीत कौर और परमजीत कौर अपनी आठ साल की बेटी नैना को साथ लेकर बैंक के कार्य से जसपुर आ रही थी। इसी दौरान बढ़ियोबाला गांव के पास बंटी ने साथियों के साथ मिलकर पाठल से कई वार किर दिए। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं।
कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि घटना की तहरीर अभी नहीं आई है। तहरीर देने वाला परिवार में कोई नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा तहरीर दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।