बड़ी खबर : देश में बढ़ा ओमिक्रोन का खतरा, इस राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू, शादी में शामिल होंगे इतने लोग
देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि कोरोना के तीसरे वैरिएंट ओमिक्रोन ने देश में दस्तक दे दी है जिससे एक बार फिर केंद्र से लेकर राज सरकार सतर्क हो गई है और साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों में जुट गया है। बता दें कि यूपी में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यूपी समेत दिल्ली और महाराष्ट्र कर्नाटक में ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही उत्तराखंड में भी ओमिक्रोन का पहला मरीज सामने आ चुका है जिससे स्वास्थ्य विभाग में दहशत फैल गई है।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सीएम योगी ने 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. वहीं, शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति होगी. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. उत्तराखंड में भी बीते दिन मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।