बड़ी खबर : उत्तराखंड शासन में IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट
देहरादून : उत्तराखंड शासन में बीते दिन देर रात आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए। बता दें कि कुल मिलाकर 19 IAS और पीसीएम को इधर से उधर किया गया है। बता दें कि उदय राज सिंह को अपर सचिव पेयजल बनाया गया है तो वहीं गिरधारी सिंह रावत को निदेशक खेल बनाय गया है। रंजना से प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम वापस लिया गया। तो वहीं रोहित मीणा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी के साथ हरीश चंद्र कांडपाल से अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान वापसी लिया गया। विनोद गिरी गोस्वामी से निदेशक प्रशासन और मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय वापिस लिया गया । जीवन सिंह से संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमायूं संभाग वापस लिया गया।प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम बनाया गया। तो वहीं आरडी पालीवाल को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान बनाया गया। अशोक कुमार पांडे को अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया । अभिषेक त्रिपाठी को अपर स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड नई दिल्ली बनाया गया है।
इसी के साथ केके मिश्रा को अपर जिलाधिकारी देहरादून और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून बनाया गया। जगदीश लाल से सचिव सेवा का अधिकार आयोग का पद हटाया गया। गिरीश चंद गुणवंत को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश व सचिव सेवा का अधिकार की जिम्मेदारी दी गई । हरवीर सिंह को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं यू संभाग की जिम्मेदारी दी गई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल की जिम्मेदारी वापस ली गई। रजा अब्बास को उप सचिव सूचना आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा ।
पंकज कुमार उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया ।दयानंद सरस्वती को कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया। जयकिशन को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत की जिम्मेदारी दी ।अनुराग आर्य को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया।

