बड़ी खबर : उत्तराखंड सरकार ने नामित किए नोडल अधिकारी, इन नंबरों पर दें यूक्रेन फंसे लोगों की सूचना
देहरादून : य़ूक्रेन में हालात खराब होते जा रहे हैं। वहां कई उत्तराखंड के लोग भी फंसे हुए हैं खासतौर पर बच्चे जो वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए। बता दें कि सीएम धामी ने उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और लगातार वो केंद्र सरकार से सम्पर्क साधे हुए हैं। वहीं बता दें कि उत्तराखंड सराकर ने यूक्रेन फंसे हुए लोगों की सूचना देने के लिए पुलिस महानिरीक्षक पी. रेणुका देवी (मो. न. 7579278144) और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार (मो. न. 983778889) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में निवासरत लोगों के स्वजनों से भी फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने उनसे धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
वहीं बता दें कि उत्तराखंड के लोगों की मदद के लिए उत्तराखंड सरकार ने नोडल अधिकारी को नियुक्त कर टोल फ्री नंबर 112 भी जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड के लोगों की हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के संबंध में अधिकारियें के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को विदेश मंत्रालय के लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में रह रहे राज्य के छात्रों और नागरिकों के परिजनों से भी लगातार सम्पर्क बनाएं रखने के आदेश दिए हैं।