सबसे बड़ी शादी : दहेज में दिया ढाई किलो सोना, फोरचुनर-स्कॉर्पियो, 50 लाख रुपए, बारातियों को बांटी बाइकें

दहेज लेना गुनाह है और अपराध है। कई लोग मिसाल कायम करते हुए इस प्रथा को खत्म करने का काम कर रहे हैं तो कई लोग दहेज लोभी है जिनका मन नहीं भर रहा है और बेटियां इसके खिलाफ आवाज भी उठा रही है। लेकिन बता दें कि हरियाणा से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने जी भर के ससुराल वालों को दहेज दिया और बारातियों को भी बाइकें दी।

इस शादी को हरियाणा के मेवात के बूबलहेडी की अबतक की सबसे महंगी शादी कहा जा रहा है। जानकारी मिली है कि मेवात में एक पिता ने बेटी के ससुराल वालों को दहेज में फोरचुनर, एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल दी है। मेवात बूबलहेडी की इस सबसे बड़ी शादी में पलवल के एसपी राजेश दुग्गल और पूर्व राज्य मंत्री रहीस खांन समेत सभी नेताओं के साथ पंच-सरपंचों ने हिस्सा लिया।मेवात में जो नेता और समाजसेवी दहेज को रोकने की बात करते हैं, वहीं नेता और अपने आपको समाजसेवी बताने वाले लोग भी इस शादी में शामिल हुए, जबकी इन नेताओं और समाजसेवियों को ऐसी दहेज प्रथा को बढ़ावा देने वाली शादी का विरोध करना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शाही शादी के दहेज में फोरचुनर, स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाइकिल के साथ ढाई किलो सोना और 52 लाख रुपए की नगदी भी दी गई है। साथ ही बारातियों को 52 मोटरसाईकिल देने की बात भी सामने आ रही हैं। जिसमें लड़के वालों की तरफ से लड़की वालों को एक सिलेरियों गाड़ी दी गई है।

बात बड़ी हैरानी की इसलिए है क्योंकि एक और कई बेटियां दहेज लोभियां का शिकार हो रही है और देश में कानून कड़े की बात की जा रही है तो दूसरी ओर कई पैसे वाले लोग इसे बढ़ावा दे रहे हैं जो की खुद उनके लिए औरर दूसरी बेटियों के लिए खतरनाक है। कहीं ऐसा ना हो की ये दहेज कल को इनके लिए कम पड़ जाए और वो औऱ मांग करे। हमे दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करना है। ऐसा कानून बनना चाहिए जिसमे दहेज देने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *