Video अपने बयान से पलटे महाराज, कहा-सुशांत सिंह राजपूत नहीं CDS बिपिन रावत के नाम से बनेगा केदारनाथ में सेल्फी प्वाइंट

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है। इस बीच उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बीते दिनों बयान दिया था कि केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत की याद में सेल्फी प्वाइंट बनेगा। क्योंकि बता दें कि यहां सुशांत सिंह राजपूत ने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग की थी जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका पर में सारा अली खान थी हालांकि इसका उत्तराखंड में विरोध भी हुआ था। वहीं सतपाल महाराज ने ऐलान किया था कि यहां सुशांत सिंह राजपूत की याद में सेल्फी प्वाइंट बनेगा  लेकिन अब उनका विचार बदल गया है।

सतपाल महाराज ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत नहीं बल्कि देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सेल्फी प्वाइंट बनेगा और वह देश के बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोग वहां पर सेल्फी लेंगे और बिपिन रावत को हमेशा याद रखेंगे। आपको बता दें कि केदारनाथ फिल्म के मुख्य अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो चुका है।

केदारनाथ धाम मार्ग में विभिन्न जगहों पर भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत जी के नाम के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यह धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही यात्री भी देवभूमि से भावपूर्ण स्मृतियां साथ लेकर जा सकेंगे।@BJP4India pic.twitter.com/TDz9xVSxr0

— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) May 23, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!