भाजपा ने डोईवाला सीट से बदला अपना प्रत्याशी, दीप्ति रावत नहीं बल्कि ये उतरेंगे चुनावी मैदान में
भाजपा ने देहरादून जिले की डोईवाला सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बता दें कि डोईवाला से बृज भूषण गैरोला को भाजपा ने चुनाव के मैदान में उतारा गया है। बता दें कि बृज भूषण गैरोला पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं। वहीं इससे पहले खबर थी कि दीप्ति रावत डोईवाला सीट से प्रत्याशी होंगी लेकिन इसका विरोध हुआ कि बाहरी लोगों को भाजपा ने आखिर टिकट क्यों दिया। जिसके बाद भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदला।
आपको बता दें कि भाजपा ने अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। डोईवाला सीट बृज भूषण गैरोला यमकेश्वर से निवर्तमान विधायक ऋतु खंडूड़ी को कोटद्वार से टिकट दिया गया है। इसके अलावा शैलारानी रावत को केदारनाथ, झबरेड़ा आरक्षित से राजपाल सिंह, पिरानकलियर से मुनीष सैनी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुंआ से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया गया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पांच सीटों पर उम्मीदवार बदल दिये हैं। हरीश रावत अब लालकुंआ से उम्मीदवार होंगे, जबकि रणजीत रावत को सल्ट से टिकट दिया गया है। नरेंद्र नगर से ओमगोपाल रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। ज्वालापुर आरक्षित से रवि बहादुर और रुड़की से यशपाल राणा को टिकट मिला है।