उत्तराखंड में आया सियासी भूचाल, दिग्गज नेता ने कहा-भाजपा के 5 से 6 विधायक करेंगे कांग्रेस ज्वाइन
देहरादून उत्तराखंड में एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है। कांग्रेस के बड़े नेता द्वारा दिए गये बयान के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। बता दें कि गोविंद सिंह कुंजवाल ने एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि जल्द ही 5 से 6 भाजपा के विधायक कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि आखिर यह विधायक कब कांग्रेस ज्वाइन करेंगे तो उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द आचार संहिता लगने से पहले ही भाजपा के पांच से छह विधायक भाजपा कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। यह बयान उन्होंने यह बयान उत्तराखंड के एक पोर्टल के संपादक द्वारा पूछे जाने पर दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी विधायक लगातार हाईकमान के संपर्क में हैं।