जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस पर भी किया पथराव
लक्सर : लक्सर के शेरपुर बेला और मारा बेला गांव के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इतना ही मामूली सी गेहूं बोने के लिए भी विवाद हो गया। गेहूं बोने के लिए हुए विवाद में दोनों पक्षों में पथराव हो गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। विवाद के बाद शेरपुर बेला गांव के लोग लक्सर तहसील पहुंचे। और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया।
पुलिस टीम पर पथराव की खबर के बाद मौके पर एसएसपी अजय सिंह पहुंचे। और घटनास्थल पर अधिकारियों से मामले के बारे में जानकारी ली। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन के लेकर दोनों पक्षों में मापीट हुई। जिसमें कुछ लोगों ने विवाद के दौरान पुलिस पर भी पथराव किया। पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।