पश्चिम बंगाल की नहर में मिला सिक्किम के पूर्व मंत्री का शव, थे लापता

सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव पश्चिम बंगाल की एक नहर से मिला है। सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव सिलीगुड़ी के पास एक नहर में नौ दिन बाद मिला। सिक्किम सरकार ने आरसी पौड्याल की तलाश के लिए एसआईटी का गठन हुआ था। पुलिस ने बताया कि 80 वर्षीय पौड्याल का शव बीते दिन मंगलवार को सिलिगुड़ी के फुलबारी में तीस्ता नहर में तैरता बरामद हुआ है प्रथम दृष्टया ऐसा संदेह है कि शव तीस्ता नदी के ऊपरी हिस्से से बहकर आया होगा। घड़ी और कपड़ों से शव की पहचान हुई। आरसी पौड्याल बीती 7 जुलाई को पाकयोंग जिले के अपने गृहनगर छोटा सिंगताम से लापता हो गए थे। विशेष जांच दल का गठन किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरसी पौड्याल की मौत की जांच जारी है। मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने आरसी पौड्याल की मौत पर दुख जताया और कहा, ‘मैं स्वर्गीय श्री आरसी पौड्याल ज्यू के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं, जो प्रतिष्ठित वरिष्ठ राजनीतिक नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *