बॉक्सिंग से भारत के लिए बुरी खबर, तुर्की की बॉक्सर से हारीं भारत की लवलीना
आज एक नहीं बल्कि कई मेडल भारत के झोली में आ सकते हैं. भारतीय हॉकी महिला टीम सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा लेंगी जो उनके मेडल का रंग तय करेगा. पल-पल का अपडेट पाएं हमारे साथ. वहीं बता दें कि बॉक्सिंग से भारत के लिए बुरी खबर आ रही है. सेमीफाइनल में स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को हार का सामना करना पड़ा है. तुर्की की बॉक्सर ने लवलीना को हरा दिया है. तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से लवलीना का मुकाबला था.
लवलीना दोनों राउंड में 0-5, 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. लवलीना बोरगोहेन पहला राउंड हार गई हैं. वह 0-5 से पहला राउंड हारी हैं. पांचों जजों ने लवलीना बोरगोहेन को 9-9 अंक मिले.ओलंपिक में भारत के लिए आज एक के बाद खुशखबरी आ रही है. रेसलिंग में रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया मेडल से मात्र एक कदम दूर हैं. दोनों ही पहलवानों ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. दीपक पूनिया (86 किलोग्राम वर्ग) क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत गए हैं. उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित कर दिया है. वही रवि दहिया ने 14-4 से अपना मुकाबला जीता