उत्तराखंड : धर्मसंकट में सरकार, जाखन नदी पर नए पुल निर्माण को मंजूरी तो मिल गई लेकिन इस कारण अटका मामला
देहरादून : बीते दिन जाखन नदी पर रानीपोखरी में बने पुल के टूट जाने से यातायात व्यवस्था बदहाल हो गई। रुटों को डायवर्ट किया गया। जहां नया पुल बनना है. नए पुल बनाने की मंजूरी भी मिल गई है लेकिन सरकार धर्मसंकट में फंसी है। एक तरफ दून-ऋषिकेश के बीच यातायात बहाल करने की चुनौती है। वहीं दूसरी ओर टूटे पुल के पुनरोद्धार की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। ऐसे में नए पुल का निर्माण करना पड़ेगा, लेकिन पुल निर्माण का जो प्रस्ताव पहले से मंजूर है वह वन स्वीकृतियां न मिलने के कारण लटका है। जिसके बाद अब सरकार पुराने पुल को ध्वस्त कर उसी स्थान पर नया पुल बनाने पर विचार कर रही है। क्योंकि नई जगह पर नए पुल के निर्माण के लिए भी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है। इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है।
नया पुल बनाने को मिली मंजूरी, इतने लाख रुपये मंजूर
आपको बता दें कि रानी पोखरी में जो पुल टूटा है वहीं पर नया पुल बनाने को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत यहां 252 मीटर स्पान का पुल बनाया जाना है। इसके लिए केंद्रीय सड़क निधि से करीब 1411.18 लाख रुपये मंजूर हो गए थे। लेकिन, पुल निर्माण के स्थान पर करीब 81 हरे पेड़ खड़े हैं। वनभूमि का हस्तांतरण नहीं हो पा रहा है जिस कारण ये प्रस्ताव वन संरक्षक शिवालिक वृत्त देहरादून स्तर पर लंबित है।
नया पुल पुराने को ध्वस्त कर ही बनाया जाए-लोनिवि अधिकारी
इस पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख हरिओम शर्मा का कहना है कि पुल इस स्थिति में नहीं रह गया है कि उसे फिर से खड़ा किया जाए। पुल के 6 पिलर पहले ही दिन टूट गए थे, जबकि 2 पिलर शनिवार को ढह गए। कहा कि संभव है कि नया पुल पुराने को ध्वस्त कर ही बनाया जाए। पुल दो लेन का बनेगा या चार लेन का इस पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल आवाजाही के लिए नदी के ऊपर ही डायवर्जन रोड बनाकर ट्रैफिक को निकाला जाएगा।
जाखन नदी का जलस्तर कम होते ही लोनिवि ऋषिकेश डिवीजन वैकल्पिक मार्ग बनाएगा। यहां नदी के ऊपर ही डायवर्जन बनाया जाएगा। इसके अलावा थानो-भोगपुर और घमंडपुर-अठूरवाला मार्ग को मार्ग को भी दुरुस्त किया जाएगा। अभी विभाग जाखन और बिदालना नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहा है। नदी का जलस्तर कम होते ही प्राथमिकता के आधार पर रानीपोखरी में नदी में रास्ता बनाने काम किया जाएगा।