देहरादून में दबंगों के हौसले बुलंद, कोठी पर चलाया बुल्डोजर, DGP ने किया थानाध्यक्ष को सस्पेंड
देहरादून : देहरादून में दबंगो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जमीन हड़पना, लूटपाट खुलेआम किया जा रहा है। पुलिस की मिली भगती के बिना ये संभव कैसे हैं। पुलिस पर सवाल तब खड़े होने लगते हैं जब पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर जाए और उस पर कार्रवाई ना हो।
ताजा मामला देहरादून, क्लेमेंटाउन के सुभाष नगर का है जहां नेवी के रिटायर्ड गैलेंट्री अवॉर्ड सम्मानित ऑफिसर के हैरिटेज बंगले में तोड़फोड़ की और उनका सामान भी लूटा। दबंगों ने दिवंगत रिटायर्ड नेवी अफसर की कोठी पर बुल्डोजर चलाया और पीड़िता ने सोने के जेवर लूटने के भी आऱोप लगाए हैं। बता दें कि दिवंगत नेवी अफसर की पत्नी ने इसकी शिकायत डीजीपी अशोक कुमार से की जिसके बाद डीजीपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई न करने पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत थाने स्तर से लेकर एसएसपी से भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.दिवंगत अफसर की पत्नी ने बताया कि सुभाष नगर स्थित हेरिटेज बंगले में भूमाफियाओं ने पहले दिनदहाड़े लूटपाट की और उसके बाद 3 जेसीबी मशीनों की मदद से बंगले को तोड़कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पीड़िता का आऱोप है कि ये बंगला अंग्रेजों के शासन काल में बनाया गया था. भूमाफिया करोड़ों रुपए के कीमती जेवर भी बंदूक की नोंक पर लूटकर ले गए हैं. पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस पर भी भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है. ये बंगला करीब 5 बीघा में बना हुआ है.
डीजीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया और मामले की जांच एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदानी को सौंपी।