देहरादून : कारोबारी ने मां की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, ये है कारण
देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी मां की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक कारोबारी का पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और फिर परिवार को सौंपा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी ने पैतृक संपत्ति के विवाद में आत्महत्या की है.. मृतक मूलरूप से मुरादाबाद के काठ के रहने वाला है और वो वर्तमान में राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन में रहता था. मृतक की पहचान मनोहर सिंह के बेटे नितिन सिंह (50) के रुप में हुई है जिसने शनिवार रात खुद को गोली से उड़ा दिया।ॉ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितिन 1998 से देहरादून रहता था। उनके परिवार में पत्नी शिवानी और 16 साल का बेटा मृत्युंजय है, जो जाखन वाले घर पर रहते हैं। नितिन का मुरादाबाद में अपना कारोबार है। राजपुर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण पैतृक संपत्ति विवाद बताया जा रहा है, लेकिन मौत के अन्य कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि चार दिन पहले वो परिवार को छोड़ने मुरादा बाद गए थे। परिजनों से पूछताछ से पता चला कि मुरादाबाद में उनका पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। बताया कि परिजन शव लेकर मुरादाबाद चले गए।