चंबा-ऋषिकेश जाने वाले सावधान : बारिश में बह गई ऑल वेदर रोड, नदी में बह गया ‘विकास’
अगर आप चंबा से ऋषिकेश या ऋषिकेश से चंबा जाने वाले हैं तो आज अपनी यात्रा स्थगित कर दें या बाया मसूरी ही सफर पर निकलें। क्योंकि पीएम मोदी की योजना बारिश के पानी के साथ नदी में समा गई है। जी हां बता दें कि देर रात हुई बारिश के कारण फकोट के पास सड़क पूरी की पूरी बह गई है जिससे चंबा-ऋषकेश ऑल वेदर रोड बाधित हो गई है। पूरी की पूरी सड़क बह गई है। पहा़ड़ जाने आने वाले यात्री सावधान रहें।
पीएम मोदी की योजना और विकास बीती रात हुई बरसात से पानी के साथ बह गई। बरसात के मौसम में यातायात बाधित न हो, इसके लिए ऑल वेदर रोड का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन विकास पानी के साथ बह गया और नदी में समा गया। पहाड़ों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सड़कों पर बोल्डर गिर रहे हैं। सड़क चौड़ी करने के बावजूद फकोट के पास पहाड़ धंसने से पूरी सड़क नदी में बह गई है। इससे वहां से यात्रा करना नामुमिकन हो गया है। जिन यात्रियों को चंबा से ऋषिकेश या ऋषिकेश से चंबा जाना हो, वह सड़क खुलने तक यात्रा स्थगित कर सकते हैं। जरूरी यात्रा करने की स्थिति में बाया मसूरी ही यात्रा करने का विकल्प है।
इसके साथ ही ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाला र्मा भितोताघाटी-शिवमूर्ति-कौडियाला, सोनीबां- भिन्नू गांव के पास अवरुद्ध है। मसूरी मार्ग भी फि