चकराता हादसा : ड्राइवर के बगल में बैठा था 6 साल का रितिक, किया बहादुरी का काम, आप भी करेंगे सलाम
चकराता : जाके राखो कृष्णा मार सके ना कोए, ये कहावत 6 साल के बच्चे रितिक पर एक दम सही साबित होती है। बता देंकि जिस दर्दनाक धटना में बड़े बूढे को मौत ने गले लगा लिया वहीं इस घटना में 6 साल का रितिक बच गया।
हम बात कर रहे हैं चकराता में हुए हादसे की जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई थी। चीख पुकार दिल्ली तक पहुंची। राष्ट्रपति समेत पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया। वहीं अब सोशल मीडिया पर उस बच्चे की फोटो वायरल हो रही है जिसमे छोटी सी उम्र में बड़ा काम किया। चकराता में बीते दिन हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दो घायल थे जिसमें कि यह एक बच्चा रितिक है जिसने सभी को इसकी सूचना दी। आवाज देकर लोगों को बुलाया। रितिक ने बताया कि जब गाड़ी नीचे गई तो हमें कुछ पता नहीं चला रितिक आगे जो ड्राइवर और बगल की सीट होती इसके बीच में जो जगह होती वहां बैठा था।
रितिक भी सभी के साथ खाई में नीचे जा गिरा मगर भगवान का शुक्र था कि रितिक बच गया। रितिक बताता है कि मैंने बहुत ज्यादा जोर जोर से आवाज दी मगर किसी ने नहीं सुनी। बहुत देर बाद लोगों को मेरी आवाज सुनाई दी सब लोग नीचे आए और मैं उन पर लिपट गया क्योंकि जब गाड़ी गिरी उसके बाद सभी लोग सो रहे थे। मैं जिसको भी उठा रहा था कोई भी उठ नहीं रहा था।
रितिक डरा नहीं और आज रितिक आपके सामने हैं बिल्कुल ठीक है रितिक का सीटी स्कैन एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सभी ठीक है. डॉक्टर नरेंद्र चौहान का कहना है कि रितिक खतरे से बिल्कुल बाहर है और खूब बातें कर रहा है। शायद यदि ऋतिक ना होता तो इसकी सूचना बहुत देर में पता चलती। मगर ऋतिक एक ऐसा बच्चा निकला कि उसके कारण सभी को सूचित हो पाया। रितिक से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है और उसकी मदद की जा रही है। साथ ही रितिक के परिवार को हर संभव मदद करने के लिए कई लोगों ने आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि सीएम ने इस हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि उस दिन ड्राइवर नहीं आया तो गाड़ी के मालिक ने स्टेयरिंग संभाला और गांव से सवारियां भरते ही 100 मीटर दूर जाकर गाड़ी खाई में जा गिरी। जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई औऱ 2 घायल हुए जिसमे रितिक भी शामिल है।