चमोली VIDEO : अपनी जान दांव पर लगाकर पुलिसकर्मी ने बचाई युवतियों की जान, SP श्वेता चौबे ने की बड़ी घोषणा
यूँ तो हिमालयी हिमनदी अलकनन्दा की गर्जना ओर बहाव से सभी भयभीत रहते हैं लेकिन जब बात कर्तव्य निर्वहन की हो तो उत्तराखंड पुलिस अपने पथ पर अडिग और सजग रहती है। जी हां ऐसा ही साहस वाला काम किया चमोली में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कर्मी विनोद सिंह ने।
बता दें कि बीते दिन अपने दायित्वों को बखूबी निभाने वाले यातायात / निर्भीक कर्मी कांस्टेबल विनोद सिंह पंवार यातायात का कार्य देख रहे थे कि विनोद को सूचना मिली कि दो युवतियां लगभग 2 घण्टे से कर्णप्रयाग पोखरी पुल के नीचे नदी तट पर घूम रही है एवं हावभाव से मानसिक रूप से भ्रामित लग रही है अगर समय पर उन्हें वहां से हटाया नहीं गया तो, नदी के तेज बहाव के चपेट में आ सकती है।
सूचना मिलते ही कॉन्स्टेबल विनोद तत्काल मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में खुद को छुपते छुपाते युवतियों के पास पहुँचे। तब तक एक युवती तेज बहाव के करीब थी जिसे बालो से पकड़ कर खींचा गया, युवतियों के हाथ आपस मे दुप्पटे बंधे हुए थे, जिस बारे में युवतियों ने स्पष्ट कारण नही बताया।, बचाव के दौरान ही दोनों के हाथ दुपट्टे से खोले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया कि अगर पुलिस तत्काल ही मौके पर नहीं पहुंचती तो दोनों युवतियों की जान जा सकती थी और उनको बचाना मुश्किल था। स्थानीय लोगो द्वारा भी जवान विनोद सिंह पंवार के साहस ओर कर्तव्य के प्रति निष्ठा की खुले हृदय से सराहना की।
चमोली पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने जवान के इस कार्य की प्रशंसा की और पुरुस्कार की घोषणा भी की. साथ ही कहा कि मानव जीवन बचाना कर्तव्य के श्रेष्ठ कार्यो में एक है. कॉन्स्टेबल विनोद सिंह पंवार के इस उत्कृष्ट कार्य की सूचना उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की जाएगी।