उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर, लंबे समय से ड्यूटी से नदारद 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है. बता दें कि ड्यूटी से लंबे समय से नदारद छह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है .
मामला चंपावत का है जहां टनकपुर एसपी ने छह कांस्टेबलों को लाइन हाज़िर कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त सिपाही लंबे समय से ड्यूटी से नदारद थे और साथ ही कई बार उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही भी बरती थी। जिसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें चार महिला सिपाही भी शामिल हैं। टनकपुर में तैनात सिपाही शशि किरण राणा, गिरीश राम, विजय लक्ष्मी, बृजेश कुमार, अखिला गड़िया और हेमलता कश्यप पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।
जानकारी मिली है कि चेतावनियों के बाद भी ये लोग ड्यूटी पर नहीं लौट रहे थे। इसको देखते हुए सीओ अविनाश वर्मा ने इनकी रिपोर्ट तैयार कर एसपी को भेजी थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी 6 सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस मामले पर एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि सीओ की रिपोर्ट मिली थी कि टनकपुर में छह सिपाही लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं। ड्यूटी पर अनुशासनहीता और लापरवाही बरतने को लेकर छह सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।” देवेंद्र पींचा, एसपी चम्पावत