एक्शन में सीएम धामी, ड्यूटी से गायब 61 डॉक्टरों को किया बर्खास्त
देहरादून : एक बार फिर सीएम धामी का हंटर चला है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी से गायब 61 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड कि विभिन्न चिकित्सा ईकाईयों में PMHS संवर्ग में तैनात 61 चिकित्साधिकारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं । इनकी सेवा समाप्ति पर राज्यपाल ने सहमति जता दी है।
इन 61 डॉक्टरों में से 43 चिकित्साधिकारी राजकीय सेवा में है। इसके बाद वह अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं। विभाग ने इन सभी नॉन बांन्डेड चिकित्साधिकारियों को नोटिस भी दिया था। लेकिन इन चिकित्साधिकारियों ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। और ना ही अपने काम पर वापस आए। जिसके बाद इन चिकित्साधिकारियों की सेवाओं की समाप्ति का निर्णय लिया गया है।