आपदा प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा लेने धारचूला पहुंचे सीएम धामी, करेंगे हवाई सर्वेक्षण
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। साथ ही उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं भी लगातार हो रही है जिससे लोगों में दहशत फैली है। बीते दिनों रानीपोखरी पुल टूट गया। कई सड़कें नदियों में समा गई। बादल फटने से कई इलाकों में तबाही मची। कई घर तबाह हो गए। कई लोग मारे गए। मावेशी मारे गए। बीते दिनों पिथौराग़ड़ के धारचूला के जुम्मा गांव में रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। अतिवृष्टि से जामुनी और नालपोली तोक में सात मकान जमींदोज हो गए थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अभी भी दो लोग लापता हैं। यहां एसडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी है। लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। और साथ ही लापता लोगों की तलाश लगातार टीमें कर रही है।
सीएम धामी पहुंचे धारचूला
वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने धारचूला पहुंचे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 11:30 बजे धारचूला पहुंचे। मुख्यमंत्री आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर एसएसबी के ऐलागाड़ स्थित हेलीपैड में उतरेगा। जहां पर वह आपदा पीड़ितों से मिलेंगे, उसके बाद हेलीकॉप्टर से धारचूला लौटेंगे।