एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM धामी का बड़ा बयान आया सामने, बोले- 10 मार्च को मनाएंगे जीत का जश्न

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना कल होगी। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। इससे पहले कांग्रेस भाजपा अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है। उत्तराखंड में 70 सीटों ुप हुई वोटिंग के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं जिससे भाजपा समेत कांग्रेसियों की दिल की धड़कनें बढ़ गई है. उत्तराखंड में एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि अंतिम परिणाम आने पर बीजेपी को और सीटें मिलेंगी

सीएम धामी ने कहा कि अभी ‘सभी एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. कुछ 45 सीटें दिखा रहे हैं तो कुछ 47 सीटें. लेकिन मेरा मानना है कि अंतिम परिणाम आने पर और सीटें होंगी. उत्तराखंड के लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम सरकार बनाएंगे.’

सीएम धामी ने कहा कि एग्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं उससे भी ज्यादा सीटें 10 मार्च को भाजपा की प्रदेश में आएंगी। सीएम ने दावा किया कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में कड़ी मेहनत की है। बूथ अध्यक्षों,पन्ना प्रमुखों के साथ सभी इकाइयों ने बेहतर काम किया है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए कामों पर जनता मुहर लगाएगी। 10 मार्च को भाजपा जश्न मनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *