निशंक पोखरियाल की कैप्टन बेटी और मेजर दामाद को आशीर्वाद देने पहुंचे जेपी नड्डा समेत CM-मंत्री
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान जेपी नड्डा की कुमाऊं से लेकर गढ़वाल में ताबड़तोड़ बैठकें हैं। जेपी नट्टा चमोली के देवाल गांव गए और वहां शहीद स्मारक में जाकर शहीदों को श्रद्धांजिल अर्पित करते शहीद सम्मान यात्री की शुरुआत की।
वहीं इसके बाद जेपी नड्डा सीएम समेत देहरादून के किमाड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के विवाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और श्रेयसी समेत उनके दामा को आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे।सभी ने हल्दी सेरेमनी में श्रेयसी को बान दिए। डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने जेपी नड्डा समेत सभी को अपने दामाद एवं उनके परिवार का परिचय कराया। आपको बता दें कि श्रेयसी कैप्टन तो उनके पति देवल मेजर हैं जो की यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक की तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी आरुषि 33 साल की है जो की एक्टर, प्रोड्यूसर, कवियत्री और समाजसेवी हैं। आरुषि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन, जर्मनी, कनाडा, दुबई आदि देशों में अपनी परफार्मेंस और लेक्चर दे चुकी हैं. वो प्रोड्यूसर और कंपोजर के तौर पर भी उन्होंने अपनी पहली रीजनल मूवी प्रोड्यूस की थी. उन्हें अपने उल्लेखनीय काम के लिए कई बड़े अवार्ड मिल चुके हैं.
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की दूसरी बेटी श्रेयसी निशंक विदेश में डॉक्टरी की नौकरी छोड़ सेना में अफसर बनी है. बीते साल दिसंबर 2018 में उसकी पासिंग आउट परेड थी जिसमे खुद पिता भी शामिल हुए।
वहीं उनकी तीसरी बेटी विदुषी ने इसी साल एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है.