दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर धामी, केंद्र से ला सकते हैं उत्तराखंड के लिए कई सौगातें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को एक बार फिर से नई दिल्ली दौरे पर हैं जिससे एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम केंद्र से उत्तराखंड के लिए कई सौगातें लेकर आ सकते हैं। जानकारी मिली है कि सीएम दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। खबर है कि सीएम बुधवार को भी दिल्ली में हैं और वो बुधवार को भी केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे। हालांकि ये साफ नहीं है कि वो किन किन मंत्रियों से मुलाकात करेंगे लेकिन चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय है और सीएम धामी राज्य के विकास के लिए और लोगों को कई योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार केंद्र से अनुरोध कर रहे हैं और कई सौगातें देना चाहते हैं। का कार्यक्रम है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम दिल्ली में कई केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों से मिले थे। राज्य के विकास से जुड़े जिन प्रस्तावों पर केंद्रीय मंत्रियों ने सहमति दी थी, उनकी मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री एक बार फिर पैरवी करने जा रहे हैं। पिछली बार भी कई करोड़ों की सौगात केंद्र ने उत्तराखंड को दी थी और एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड को केंद्र से सौगात मिल सकती है।
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री राज्य के विकास से संबंधित उन योजनाओं की स्वीकृति चाहते हैं जो राज्य की अवस्थापना, कल्याणकारी योजनाओं और विकास से जुड़ी हैं। अभी मुख्यमंत्री ने कार्यालय ने स्पष्ट नहीं किया है कि वह मंगलवार को किन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।