खानपुर की जनता को CM की सौगात, चैंपियन बोले- काटी जाए शहरी विधायकों की निधि, हमको दी जााए
लक्सर : सीएम पुष्कर सिंह धामी आज खानपुर के दल्लावाला गांव पहुंचे जहां सीएम ने राजकीय कन्या महाविधालय दल्लावाला का शिलान्यास किया औऱ साथ ही खानपुर विधानसभा के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, यतीशवरानंद, विधायक प्रणव कुंवर चैंपियन समेत उनकी पत्नी-बेटा मौजूद रहे।साथ ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगाई गई. सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वेस्ले राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया. इसके अलावा 4 नलकूप जिनकी लागत लगभग 2 करोड़ 54 लाख रुपये है उनका भी शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि कोरोना काल में सरकार को रैवेन्यू की प्राप्ति नहीं हो सकी है. सरकार के पास सीमित संसाधन है. हम चाहते हैं कि उत्तराखंड का नाम भारत के चित्र में सबसे पहले हो।अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड मोदी सरकार के एजेंडे में पहले नम्बर पर है. मोदी सरकार से उत्तराखंड को सड़कों के लिए 32 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।
कार्यक्रम में पहुंचे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि ग्रामीण विधायकों के पास जो विधायक निधि आती है वह बहुत कम है. शहरी विधायकों से विधायक निधि काटकर ग्रामीण विधायकों को दी जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके.