राज्य स्थापना दिवस पर CM धामी की कई बड़ी घोषणाएं, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बढ़ेगी पेंशन

देहरादून: सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों और पुलिस के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए करीब पांच लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की हैं।उन्होंने कहा कि भारत माला परियोजना हो या फिर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन। उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन। सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के सुधारीकरण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम भी जल्द तेजी पकड़ने वाला है। एयर कनेक्टीविटी के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जमरानी परियोजना को भी केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर लिया है। देहरादून से टिहरी तक टनल को भी हरी झंडी मिल गई है।

सीएम की घोषणाएं

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने की घोषणा की। इसके तहत जिन आंदोलनकारियों को 3100 रुपये पेंश्न मिलती थी। उसे बढ़ाकर 4500 किया गया। वहीं, जिन्हें 5000 मिलती थी उसे बढ़ाकर 6000 किया गया है।

राज्य में खेल नीति 2021 जल्द लागू होगी।

जनपद स्तर पर महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क दवा की व्यवस्था की जाएगी।

देहरादून और हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।

राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।

48 घंटे अस्पताल में रहने वाली जच्चा को 2000 रुपये उपहार राशि दी जाएगी।

प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगेगी।

सेवा का अधिकार अधिनियम  में 190 सेवाओं को शामिल किया जाएगा।

राज्य को आयुष वैलनेस का हब बनाया जाएगा।- पर्यटक गृहों में आयुष वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *