उत्तराखंड में अभी और सताएगी ठंड, मौसम विभाग का इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। आपको बता दें कि देहरादून समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। फिर से ठंड बढ़ गई है। जहां बीते दिनों धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली थी तो वहीं अब एक बार फिर से ठंड पड़ रही है। देहरादून में आज बारिश हुई और एक बार फिर से ठंड बढ़ गई। बता दें कि लोगों को अभी और ठंड का सामना करना पड़ेगा खास तौर पर पहा़ड़ी जिलों के लोगों को।
मौसम विभाग ने 24, 25 और 26 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। उत्तराखंड के तीन हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के अलावा पहाड़ के कुछ अन्य हिस्सों में भी हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। यही स्थिति 25 और 26 फरवरी को भी रहेगी। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 27 फरवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान, राजस्थान की ओर से पश्चिमी विछोभ का प्रभाव उत्तराखंड पर भी पड़ रहा है। 25 फरवरी के बाद से एक ओर ताजा पश्चिमी विछोभ राज्य में असरकारी रहेगा।