Big breaking : कांग्रेस ने इस वरिष्ठ नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है जहां कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रहे मथुरा दत्त जोशी को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि मथुरा दत्त जोशी का उत्तराखंड कांग्रेस में पहले से ही बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसके बाद यूपी कांग्रेस कमेटी में भारतीय राष्ट्र संगठन से लेकर युवा कांग्रेस में तमाम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।उत्तराखंड बनने के बाद कांग्रेस संगठन और सरकार में मुख्य प्रवक्ता समेत तमाम जिम्मेदारियों का निर्वाहन जोशी द्वारा किया गया है। वहीं आज प्रभारी के अनुमोदन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने नई जिम्मेदारी की घोषणा की गई है।