कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारी तेज की, जिला प्रभारियों की सूची में फिर किया बदलाव
कांग्रेस ने निकाय चुनावों को लेकर पूर्व में जारी की गई जिला प्रभारियों की सूची में आंशिक संशोधन किया है। गुरुवार को नए सिरे से संशोधित जिला प्रभारियों की सूची जारी की गई।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनाव संचालन को कांग्रेस नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा।
देहरादून में पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, हरिद्वार में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, उत्तरकाशी में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, चमोली में विधायक मदन सिंह बिष्ट, टिहरी में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पौड़ी में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पिथौरागढ़ प्रदेश महामंत्री भागीरथ भट्ट, चम्पावत में पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल, अल्मोडा में विधायक हरीश धामी, बागेश्वर पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नैनीताल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल और यूएसनगर में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को जिला प्रभारी बनाया गया। सभी जिलों प्रभारियों से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई।