CM आवास को घेरने जा रहे नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, वहीं धरने पर बैठकर की नारेबाजी
देहरादून : बीते दिन शनिवार को बाजपुर में कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य व उनके बेटे पर हमले के विरोध में आज मुख्यमन्त्री आवास में कांग्रेसी दिग्गज धरना देने जा रहे थे। जहां उन्हें हाथी बड़कला बेरिकेट पर पुलिस ने रोक दिया। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया उनके अनुसार कांग्रेस के नेताओ को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे से मिलने के बाद हरीश रावत की धरना स्थल पर पहुंचे .उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की और आरोपियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बताते चलें कि बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर हमला हुआ है उनके साथ मौजूद समर्थकों ने दोनों को बचाकर थाने पहुंचाया है।हमला करने का आरोपित पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा हैं।
धरना देने जा रहे में प्रीतम सिंह के साथ महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा , सूर्यकांत धस्माना , समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर हमला हुआ है, उनके साथ मौजूद समर्थकों ने दोनों को बचाकर थाने पहुंचाया है। बताया जा रहा कि हमला करने का आरोपित पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा हैं।