उत्तराखंड के इस स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 55 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव, मचा हड़कंप

उधमसिंह नगर के सितारगंज के एक स्कूल में कोरोना बम फूटा। बता दें कि यहा खटीमा रोड स्थित एक निजी स्कूल में एक साथ 55 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे स्कूल प्रबंधन समेत अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी छात्रों को घरों में ही आईसोलेट किया गया है। उनसे सम्पर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज के खटीमा रोड स्थित जीएस कॉन्वेंट स्कूल के 55 छात्र-छात्राएं संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इधर इस मामले में सितारगंज के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने बतसश्स कि सितारगंज में 15 से 18 साल के किशोर—किशोरियों के वैक्सीनेशन का काम चल रहा था। वर्तमान जनवरी माह की 07 तारीख को इस स्कूल के 352 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन 07 जनवरी को सिर्फ 155 विद्यार्थी ही स्कूल पहुंचे।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन से पहले सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये गए। रविवार को इसकी रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि 55 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब सभी संक्रमित छात्र-छात्राओं का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि लगातार स्कूलों में छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 16 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं जिससे कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 

शासन प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. रैलियों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब आचार संहिता लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *