उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना का कहर, कई दिनों बाद आज यहां 1 मरीज की मौत, दून में आए सबसे ज्यादा केस
देहरादून : देश और दुनिया में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। भारत में धीरे धीरे ओमिक्रोन के मामले बढ़़ रहे हैं। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि आज मामले ओर दिनों से कम आए हैं। बता दें कि बड़ी खबर ये है कि आज एक कोरोना मरीज की मौत हुई है जो की बागेश्वर का निवासी था और हल्द्वानी में उसका उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि आज प्रदेशभर से 11 मामले सामने आए हैं. 11 मामले सामने आने के बाद कुल एक्टिव केस 179 हो गए हैं। वहीं आझ 8 मरीज ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि आज एक मरीज की मौत हुई। कुल मृतकों का आंकड़़ा 7414 तक पहुंच गया है।
आज अल्मोडा़ में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चंपावत में 0, देहरादून में 7, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 0, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 0, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधम सिंह नगर में 1, उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 344602 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7414 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

















