भगवानपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,एसएसपी ने कंट्रोल रूम के स्टॉफ को किया सस्पेंड,सुने वायरल ऑडियो।
हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बादमाशों में मंगलवार शाम मुठभेड़ हुई,जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह रूडकी पहुंचे। एसएसपी ने बताया की कुछ दिन पहले ठेकेदार से लूटपाट हुई थी,जिसमें सी.आई.यू और अन्य टीमें जांच कर रही थी। आज पुनः पता चला की वही बदमाश फिर से कोई अन्य अपराध को कारित करने भगवानपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद एक बदमाश गिरफ्तार हुआ।
इस दौरान एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने सूचना के आदान प्रदान पर कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही करते हुए रूडकी कंट्रोल रूम के सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और कंट्रोल रूम की चाबी सी ओ को सौंपने के आदेश दिये। इस बाबत आदेश ऑडियो रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।