वकील के साथ अभद्रता करने वाले दारोगा को एसएसपी ने किया निलंबित
हल्द्वानी के बिंदुखत्ता में वकील के साथ अभद्रता करने वाले दारोगा को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं एसएसपी क्राइम ने जांच पड़ताल में पाया कि सब इंस्पेक्टर द्वारा वकील से गलत बर्ताव किया गया। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि 29 मई को बिंदुखत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी और स्थानीय वकील एसडी जोशी के बीच जमीन के एक मामले में विवाद हो गया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज और उनके तीन सिपाही द्वारा वकील के साथ मारपीट करने व गाली गलौच करने को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। घटना के बाद वकीलों में खासा रोष व्याप्त था।