नहर में मिला नवजात का शव
नहर में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात के शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार सुबह मोटाहल्दू स्थित गांव में खेतों में सिंचाई करते समय नहर में लोगों ने एक नवजात की लाश देखा। इसकी सूचना लोगों ने निवर्तमान ग्राम प्रधान सीमा पाठक को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था।
जांच में पता चला कि नवजात पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लपेटकर फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चर्चा है कि बिन ब्याही मां के नवजात को जन्म देने पर यह कदम उठाया गया होगा।