देहरादून ब्रेकिंग : ट्रेन का टिकट कन्फर्म करने के नाम पर मेजर से ठगी, ऐसे ठगे इतने लाख रुपये
देहरादून : उत्तराखंड में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ठगी के मामले पुलिस दर्ज कर रही है। साइबर ठगों ने उत्तराखंड में जाल फैला रखा है। ताजा मामला देहरादून का है जहां एक मेजर को निशाना बनाया गया है। जी हां बता दें कि ट्रेन का टिकट कन्फर्म करने के नाम पर साइबर ठगों ने सेना के मेजर से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। इस प्रकरण में कैंट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में तैनात मेजर अनुज यादव को निजी कार्य से कहीं जाना था। इसके लिए उन्होंने ट्रेन में टिकट आरक्षित कराया। हालांकि, उस समय आरक्षण कन्फर्म नहीं हुआ। इसके बाद तीन जुलाई को आरक्षण की स्थिति जानने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर रेलवे का फोन नंबर सर्च कर उस पर फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें आरक्षण कन्फर्म करने का झांसा देकर एक अन्य व्यक्ति का फोन नंबर दिया। मेजर ने उस नंबर पर फोन किया तो रेलवे का एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इसके लिए उस शख्स ने एक लिंक भेजा। मेजर ने जैसे ही लिंक खोला, उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकल गए।