देहरादून : भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, बाल बाल बची 10 लोगों की जान, विदेश में रहते हैं मकान मालिक
देहरादून में आज सुबह थाना वसंतविहार के अंतर्गत दत्ता एनक्लेव कांवली रोड स्थित एक दो मंजिला भवन भरभरा कर गिर पड़ा। लेकिन गनीमत रही कि बड़ी अनहोनी होने से बच गई। आपको बता दें कि इस भवन के बगल के प्लॉट पर भवन की नीवं से सटा कर जेसीबी से नींव से कई गुना गड्ढा खोदने के कारण पुराने भवन का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गिरने वाले हिस्से में एक ही परिवार के दस लोग रह रहे थे सभी की जान बच गई।
वहीं इसकी खबर सुनते ही मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पहुंचे और पूरे हादसे की जानकारी ली। घर के केयर टेकर प्रवीण साहनी ने बताया कि सुबह 5 बजे ये हादसा हुआ है। उसने अपनी पत्नी व सभी को जगाया और बाहर की ओर भागे। प्रवीण ने बताया कि बाहर आने के एक मिनट बाद ही मकान का वो हिस्सा जिसमें उनके परिवार के सभी दस सदस्य रह रहे थे वो जमीनदोज हो गया। रोते हुए उनकी पत्नी ने बताया कि अगर एक मिनट की देरी हो जाती तो उनका पूरा परिवार खत्म हो जाता।
साहनी ने बताया कि मकान के मालिक विदेश लंदन में रहते हैं और वे केअर टेकर के रूप में पिछले 15 वर्षों से यहीं रहते हैं। उन्होंने बताया कि बगल के प्लाट में बहुमंजिला भवन बन रहा है जिसकी बसेमेंट की खुदाई हमारी बाउंड्री से मिला कर की जा रही है । उन्होंने कहा कि मना करने पर भी खुदाई की जाती रही जिसके कारण यह हादसा हुआ।
वहीं सूचना पाकर मौके पर धस्माना भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर वीसी एमडीडीए, जिलाधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंची। डीएम ने उचित कार्यवाही के निर्देश दिए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया ।