धामी सरकार किसानों को तोहफा, लॉन्च की पोल्ट्री वैली योजना
देहरादून : धामी सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने के लिए नई पहल की है। सरकार ने प्रदेश में दो विभागों पशुपालन और सहकारिता के लिए पोल्ट्री वैली योजना लॉन्च की है। यह योजना दोंनो विभागों के लिए संयुक्त रूप से लॉन्च की है। इस योजना के तहत लोगों को फार्म शुरू करने के लिए न केवल ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। ब्लकि इसके साथ ही जे और दाना संग चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। और बाद में तैयार मुर्गों को सरकार खुद ही खरीदेगी। और बाजार में भी खुद ही उनको बेचेगी।
सचिव व मुख्य कार्यक्रम निदेशक राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया यह योजना 2022 से 2025 तक चलेगी। इसके साथ ही इस योजना में 5 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के पहले चरण में इसे हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, और देहरादून में शुरू की गई है। जिसमें दो हजार लोगों को जोड़ा जाएगा। जबकि योजना के दूसरे चरण में दो हजार और तीसरे चरण में एक हजार लोगों को जोड़ा जाएगा।