युवाओं को धामी सरकार की सौगात, 2200 पदों पर जल्द होगी बहाली
प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बेरोजगार युवाओं को सौगात देने जा रही है। धामी सरकार प्रदेश में जल्द ही 2200 पदों पर बहाली करने जा रही है। नर्सिंग और गेस्ट टीचर्स के 2200 पदोंं पर बहाली की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में 1330 नर्सिंग अधिकारियों और 927 गेस्ट टीचरों की भर्ती जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस संबंध में जल्द ही विभाग द्वारा आनलाईन विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।