देहरादून : पति और बच्चों संग बाजार गई पत्नी प्रेमी संग फरार, देखता रह गया 12 साल का बेटा
Uttarakhand news
देहरादून : पति के संग बाजार गई महिला वहां से प्रेमी की बाइक पर बैठकर फरार हो गई। महिला को रोकने के लिए उसके 12 वर्षीय बेटे ने हाथ पकड़ा। आरोप है कि बाइक तेजी से दौड़कर उसे सड़क पर गिरा दिया गया। इससे बच्चा भी चोटिल हो गया। महिला के पति ने शहर कोतवाली में तहरीर दी।
पीडित ने बताया कि वह विकास नगर क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने 12 साल के बेटे, 7 साल की बेटी व पत्नी के साथ देहरादून पलटन बाजार आया था। तहसील चौक पर उसने अपने बच्चों और पत्नी को उतारा और कार पार्क करने के बाद जब वह वापस लौटा, तब उसने देखा तो उसके 12 साल के बेटे को चोट लगी हुई थी। बच्चे ने पिता को बताया कि एक बाइक में युवक आया जिसने मम्मी को अपनी बाइक में बैठाया और भाग गया। मां को रोकने के दौरान ही बच्चे के चोट लग गई।
पीड़ित पति ने महिला को भगाकर ले जाने वाला युवक का नाम अमित कुमार बताया जो मूल रूप से सहारनपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। प्रेमी पहले महिला के घर के पास पहले किराए पर रहता था। पुलिस द्वारा बताया कि महिला पहले भी युवक के साथ भाग चुकी है।