हरिद्वार से बड़ी खबर : देर शाम चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख से अधिक की नकदी बरामद, रूपये सील
हरिद्वार : 14 फरवरी को राज्य में मतदान होंगे और अभी आचार संहिता लागू की गई है इस बीच पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग की जा रही है ताकि नोटों से लेकर शराब तस्करी पर रोक लगाई जा सके। वहीं चेकिंग के दौरान आज देर शाम हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के बूढ़ी माता मंदिर के पास हरिद्वार की स्कोडा फेबिया कार से 2 लाख 15 हजार 500 रूपये बरामद किए गए हैं। पुलिस और चुनाव आयोग के संयुक्त अभियान के तहत रकम को सील किया गया।
पुलिस द्वारा जानकारी मिली है कि कार को सुमित यादव निवासी जगजीतपुर, हरिद्वार, नाम का व्यक्ति चला रहा था।रकम ज्यादा होने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से रुपए सीज किए गए। जिले में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।