महंगाई का डबल अटैक : आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 16 दिन में 14वीं बार इतने रुपये इजाफा
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे का इजाफा कर दिया गया है. देहरादून में पेट्रोल 104 रुपये से अधिक हो गया है। अब बढ़े हुए दाम बुधवार से प्रभावी हो गए. अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था. इस दौरान 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो 15 दिन में पेट्रोल की कीमत में 14 किस्तों में क्रमशः 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 40 और 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह पेट्रोल 9 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
अबतक 16 दिन में दाम चौदहवीं बार बढ़े हैं। पेट्रोल पहले ही शतक पूरा कर चुका है और अब डीजल का रेट भी करीब पहुंच चुका है। बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार को पेट्रोल में 80 पैसे और डीजल में 68 पैसे की वृद्धि हुई है। कानपुर शहर में अब पेट्रोल का दाम 104.96 रुपये प्रतिलीटर और डीजल का दाम 96.54 रुपये प्रतिलीटर हो गया है।