मसूरी में भारी बारिश से कैम्पटी फॉल में अचानक आया सैलाब, बाल-बाल बचे 200 पर्यटक
मसूरी से लगभग 20 किमी दूर स्थित कैम्पटी फॉल में सोमवार को हड़कंप मच गया। दरअसल बारिश के कारण कैम्पटी में उफान आ गया जिससे 200 से ज्यादा पर्यटक हादसे का शिकार होते-होते बच गए. दरअशल पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण फॉल में अचानक पानी बढ़ गया और यहां पानी की बेहद तेज धार बहने लगी. बता दें कि अगर कोई इसकी चपेट में आता तो उसका नामोनिशान मिलना मुश्किल था. हालांकि पुलिस को इसका अंदाजा हो गया था कि पानी बढ़ सकता है। पुलिस सतर्कता के चलते 200 पर्यटकों की जान बच गई। पुलिस ने तुरंत फॉल में नहा रहे लोगों को सुरक्षित निकाया.
दरअसल कैम्पटी फॉल में सोमवार चार बजे के आसपास पर्यटक जमकर मस्ती कर रहे थे. बड़ी संख्या में पर्यटक फॉल के नीचे और झील में नहा रहे थे. इन्हें पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बारिश का तनिक भी अंदाजा नहीं था. लेकिन कैम्पटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई भारी बारिश की जानकारी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल को मिल गई थी. वे तत्काल दल बल के साथ कैम्पटी पहुंचे और वहां नहा रहे सैलानियों को झील से बाहर निकाला और आसपास घूम रहे सैलानियों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा.
पुलिस ने समय रहते कैम्पटी फॉल में नहा रहे करीब 200 से अधिक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा. पर्यटक जैसे ही झील से निकाले गए तभी पानी का सैलाब आया और लोगों की सांसें अटक गई। लोगों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया। क्योंकि पानी का सैलाब देख लोग सहम गए। पुलिस की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।