बाइक सवार को डंपर ने कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत
देहरादून : राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हरिद्वार बाईपास के पास कारगी चौक पर डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक की भतीजी की हालत गंभीर है। उसकी भतीजी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हुकूम अपनी भतीजी के साथ किसी रिश्तेदार को देखने अस्पताल जा रहा था। तभी कारगी चौक के पास एक डंपर ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी भतीजी तनीशा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। नेहरू कॉलोनी थाने की बईपास चौकी के प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही डंपर को भी कब्जे में ले लिया गया है।